Young Writer, चंदौली। सूबे के श्रम मंत्री अनिल राजभर ने शनिवार को पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल व उप जिलाधिकारी सकलडीहा मनोज पाठक के साथ स्थानीय विकास योजनाओं के प्रगति की रिपोर्ट देखी। उन्होंने सकलडीहा को कस्बा नगर बनाने व विकास कार्याें के साथ कानून व्यवस्था को ठीक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने समय से सभी योजनाओं व परियोजनाओं को समय से पूरा करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप चंदौली जनपद के साथ ही सकलडीहा कस्बे में विकास कार्यों को गति दें। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण बना रहे। कहा कि सरकार सबका साथ व सबका विकास की सोच के साथ कार्य कर रही है। कोई भी ऐसा कार्य ना करें, जिससे सरकार की छवि धुमिल हो। उन्होंने सकलडीहा कस्बे की समस्याओं को दूर कर सुविधाएं व संसाधन आमजन को मुहैया कराने की बात कही। कहा कि जो योजनाएं व परियोजनाएं लंबित है उसे पूरी गुणवत्ता व मानक के साथ पूर्ण करें। इस मौके पर अध्यक्ष गंगा सेवा समिति दीपक जायसवाल, बनवारी पाण्डेय, अतुल सिंह, दीनबन्धु राजभर, अरविन्द राजभर, आलोक मिश्रा, श्यामनारायण सिंह आदि मौजूद रहे।