27.2 C
Chandauli
Thursday, August 21, 2025

Buy now

शिक्षा का अधिकार व यौन शोषण से बचाव की दी जानकारी

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। मुख्यमंत्री एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व प्रभारी जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली जगदीश प्रसाद-5 के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संदीप कुमार द्वारा सदर बीआरसी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा का कार्यक्रम के साथ-साथ शिक्षा के अधिकार व यौन शोषण से बचाव के बारे में शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान सचिव संदीप कुमार द्वारा उपस्थित बच्चों एवम अध्यापकों को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर-घर तिरंगा के बारे में बताया गया आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर-घर तिरंगा का कार्यक्रम क्यों मनाया जा रहा है जिसकी जानकारी सचिव महोदय ने दी। भारतवर्ष को इस वर्ष 75 वर्ष पूरा हुआ है जिसके उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा का कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक जनमानस को अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाकर यह पर्व उत्सव की भांति मनाना है और तिरंगे का सम्मान कैसे करें उसे किस प्रकार से रखें के बारे में भी भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी। उनके द्वारा अध्यापकों और बच्चों को उनके अधिकार के बारे में बताया गया। साथ ही साथ सरकार के तरफ से दिए गए सुविधाओं के बारे में बताया और कहा कि शिक्षा ही जीवन का आधार है। धारा-10 के अंतर्गत सभी माता-पिता तथा अभिभावक का यह दायित्व है कि अपने बच्चों को नजदीक के पाठशाला में दाखिला कराएं। बताया गया कि शासन की तरफ से प्रारंभिक दौर से शिक्षा के ऊपर कई प्रकार की योजनाओं का संचालन हो रहा है। उन सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों को लाभ दिलाना चाहिए साथ ही सचिव महोदय ने बच्चों का ध्यान यौन शोषण से बचाव की तरफ आकर्षित करते हुए बालिकाओं को बताया कि समाज में अन्य जगहों पर आप अपना ध्यान रखते हुए सतर्क व सावधान रहें क्योंकि आज का माहौल इतना खराब हो चुका है। सरकार की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090, 112 डायल, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सेवाएं संचालित है जिसका लाभ ले सकते हैं। संचालन महेंद्र प्रताप सिंह अधिवक्ता ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights