Young Writer, सैयदराजा। नगर स्थित रेलवे 72बी फुटओवर ब्रिज में एक नया मोड़ शुक्रवार को सामने आया जब। रेलवे डीएफसीसी के अधिकारी मिथलेश कुमार एवं संजय ने रेलवे गेट बंद कराने के लिए गेट के पास दीवार बनाने के लिए खुदाई का कार्य शुरू किया। सूचना लगते ही व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष इजहार अंसारी एवं भाजयुमो उपाध्यक्ष अमित अग्रहरि डाली के नेतृत्व में दक्षिणी बाजार के व्यापारियों का समूह लामबंद हो गए।
इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि एफओबी निर्माण की मांग को पूरा किया जाएगा। व्यापारियों के तल्ख तेवर को देखते हुए रेल अधिकारियों ने 72 घण्टे का मोहलत दिया। कहा कि उनके पास कोई एफओबी बनने का आदेश नही आया है। साथ ही कहा कि जनप्रतिनिधियों उच्च अधिकारियों से वार्ता कर कार्य की मांग करे अन्यथा पुनः गेट को बन्द करने का कार्य किया जाएगा। व्यापारियों की मांगे है कि अगर एफओबी नहीं बना तो उनकी रोजी-रोटी संकट में आ जायेगी। इस मौके पर युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित जायसवाल,संजय कसौधन, मनोज केशरी, रिंकू सेठ, रमेश केशरी, त्रिवेणी साव, प्रदीप कसौधन, मनीष कुमार छोटक, अलीम मास्टर एवं अन्य व्यापारी उपस्थित रहें।