Young Writer, वाराणसी। काशी में जहाँ हर कोने से अध्यात्म, ज्ञान की अविरल गंगा बह रही है l आज उसी काशी में G20 की शुरुआत हो रही हैं जो अत्यंत गौरव का विषय है l G20 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओ ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला लिया है। लगातार महिलाओं एवं दिव्यांगो के स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था ने भी G20 को भव्य बनाने के लिए कमर कस लिया है l G20 के तहत “खुशी की उड़ान” संस्था ने women LED development के तहत महिलाओं एवं आम जनमानस को जागरूक करने का संकल्प लिया है l

जिसमे दोनो संस्थाएं संयुक्त तत्वाधान में प्रति सप्ताह जनजागरूक का कार्य करती आ रही है।
प्रसिद्ध अस्सी घाट पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसकी मुख्य अतिथि हजारों लड़कियों को प्रेरित करने वाली ताइक्वांडो में तीन बार ब्लैक बेल्ट रही तथा पूर्वांचल की पहली लड़की जो अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग के लिए चयनित की गई है हर्षा नाथानी रही, जिन्होंने बताया कि वो समस्त वर्ग और सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली बच्चियों के लिए सेल्फ डिफेंस अनिवार्य की जाए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। वही विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर शुभम खरत, इंटरनेशनल सिंगर हर्ष पाण्डेय तथा नंदराय भट्ट ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपने वक्तव्य रखें ।
खुशी की उड़ान की संस्थापिका सारिका दुबे ने कहा कि हम महिलाओं को सशक्त बनाने के क्षेत्र में निरंतर प्रयास करते रहते है, हमारा उद्देश्य है पंक्ति में खड़ी उस आखिरी महिला तक पहुंचना, क्युकी एक सशक्त महिला ही देश के भविष्य को सशक्त बना सकती है। कार्यक्रम का संचालन टी वी कलाकार सान्या राय ने किया वही संस्था के अन्य सदस्य, चितेश्वर, पियूष, सुदीक्षा, कृतिका, आहिल, शरीफ़, लकी मौजूद रहे।
