वन दरोगा ने प्रधान व उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए दी तहरीर
Young Writer, Chandauli: चकिया क्षेत्र के डूही सूही गांव मे चकिया रेंज की सपही उत्तरी बीट पौधशाला के पास आरक्षित वन विभाग की जमीन पर सोमवार की रात अंबेडकर जयंती के अवसर पर ग्राम प्रधान सुनील सिंह और उनके सहयोगियों ने चबूतरा बनाकर अंबेडकर प्रतिमा स्थापित कर दी। सूचना मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने जब प्रतिमा हटाने का प्रयास किया तो ग्राम प्रधान और उनके सहयोगी विवाद करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए। इसकी सूचना वनकर्मियों ने चकिया कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। वन दरोगा रामअशीष ने पुलिस को ग्राम प्रधान और उनके सहयोगियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर प्रतिमा को हटवाने के लिए लिखित तहरीर दी है।
चकिया रेंज के सपही जंगल में पौधशाला के पास उत्तरी बीट में बीती रात 10ः30 बजे के आसपास अंबेडकर जयंती के अवसर पर संयोजित तरीके से ग्राम प्रधान सुनील सिंह और उनके सहयोगी बलवंत अंतू, संतू, संतोष, विकास और सुरेंद्र ने सोमवार की रात अंधेरे का फायदा उठाकर चबूतरे का निर्माण कर उस पर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करा दी। मामले की जानकारी होते ही चकिया रेंजर अश्वनी कुमार चौबे ने तत्काल वन दरोगा राम अशीष को वन विभाग की टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा।
वनकर्मियों की टीम जैसे ही प्रतिमा को हटाने लगे ग्रामप्रधान और उनके सहयोगी प्रतिमा हटाने का विरोध किया। वन कर्मियों ने तत्काल मामले की जानकारी पीआरबी112 को देने के साथ ही थाने को दी। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि ग्राम प्रधान सुनील सिंह को प्रतिमा को हटवाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया की अगर प्रतिमा नहीं हटाई गई तो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।