चेयरमैन ने कहा कि सामान जब्त करने के साथ होगा एफआईआर
Young Writer, चंदौली। नगर पंचायत अंतर्गत मान्यवर कांशीराम शहरी आवास योजना के तहत बसाए गए पाकेट संख्या-1 से पांच के कुल 41 आवासों का आवंटन जांच के बाद निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद भी कांशीराम शहरी आवास में बिना आवंटन के लोग अवैध कब्जा करके निवास कर रहे हैं, जिससे आवास परिसर में मारपीट, अराजकता आदि की घटनाएं हो रही है। इसकी शिकायतों को नगर पंचायत ने संज्ञान में लिया है और जल्द ही आवासों की जांच अभियान चलाकर की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रवींद्रनाथ ने बताया कि कांशीराम शहरी आवास योजना के तहत कुल 672 आवास निर्मित कर उन्हें गरीबों में आवंटित किया गया है। बीच में शिकायतों की जांच के बाद एडीएम द्वारा 41 आवासों का आवंटन निरस्त कर दिया गया है, जिसका आवंटन पुनः नहीं किया गया। बावजूद इसके कांशीराम आवास में बिना आंवटन के आवंछनीय तत्व अवैध तरीके से आवास पर कब्जा करके निवासरत थे। इस कारण आवंटियों को कठिनाई हो रही है। आए दिन मारपीट की घटनाएं होती है जिसकी लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है। इन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए आवास में अवैध रूप से बिना आवंटन के रह रहे व्यक्तियों की जांच शीघ्र की जाएगी। यदि आवंटन संबंधित अभिलेख नहीं उपलब्ध होगा तो आवास में रखने वालों को तत्काल आवास खाली कराया जाएगा तथा उनके सामान को जब्त करने हुए उनके विरूद्ध चंदौली कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जाएगी।