6.5 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

आईजी ने चुनावी तैयारियों को बेहतर करने के दिए निर्देश

- Advertisement -

पुलिस लाइन में अफसरों संग बैठक कर तैयारियों की समीक्षा

Young Writer, चंदौली। आईजी रेंज वाराणसी के सत्य नारायण शनिवार को जनपद दौरे पर थे। इस दौरान एसपी अंकुर अग्रवाल समेत तमाम पुलिस अफसरों संग बैठक विधानसभा चुनाव-2022 प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस लाइन में एसपी समेत तमाम आला अफसरों संग बैठक कर विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदेय स्थलों, बूथों व सीपीएमएफ व अन्य बलों के ठहरने वाले स्थलों पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलीलपुर मुगलसराय, जयपुरिया स्कूल डांडी मुगलसराय, पंडित हरीश मिश्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंदौली सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए।

इस दौरान प्रेसवार्ता में आईजी के सत्य नारायण ने कहा कि जिले के अफसरों संग बैठक कर विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी। चंदौली पुलिस की तैयारियों को और बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर दो कम्पनी सीआरपीएफ फोर्स प्राप्त हुई है। जिनसे नक्सल प्रभावित इलाकों में भ्रमण व कांबिंग कराई जाएगी। नक्सलियों व उनके मददगारों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी, ताकि चुनाव में किसी तरह की अप्रिय घटना चुनाव के समय न होने पाए। कहा कि विगत वर्षों में चंदौली के अलग-अलग थाना क्षेत्र के गांव व शहरी इलाकों में कहां-कहां कौन-कौन से अपराध हुए और उसमें संलिप्त अपराधी वर्तमान में कहां है पुलिस उसकी पूरी जानकारी रखे। जनपद पुलिस को असलहों का रिकार्ड खंगाले व उसे तय समय पर थानों पर जमा कराना सुनिश्चित करें। बताया कि चुनाव में कितने मोबाइल टीमें गठित करनी है उसकी रूपरेखा चंदौली पुलिस अभी से तैयार कर लें। उन मोबाइल दस्तों को किन-किन इलाकों में तैनात करना है उसके प्रभार क्षेत्र में कौन-कौन से बूथ आते है यह चंदौली पुलिस सुनिश्चित कर ले। इस दौरान एएसपी चिंरजीवी मुखर्जी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights