Young Writer, चंदौली। पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय परिसर में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत तरंग आजीविका महिला संकुल समिति ग्राम-फुटिया की महिलाओं द्वारा संचालित ’तरंग प्रेरणा कैंटीन’ का शुभारंभ जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कैंटीन के खुलने से यहां भर्ती मरीजों एवं तीमारदारों को अब चिकित्सालय परिसर में ही शुद्ध एवं किफायती रेट में नाश्ता एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि अन्य सरकारी दफ्तरों एवं स्थानों पर जहां अधिक लोगों का आवागमन है इसी तर्ज पर वहां भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कैंटीन की स्थापना के साथ ही उसका संचालन कर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। इससे महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा तथा वे आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनेगी। कहा कि महिलाओं को सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जनपद में समूह की महिलाओं को कौशल विकास की ट्रैनिंग देकर उन्हें रोजगार देकर, आजीविका का साधन उपलब्ध कराकर इस दिशा में पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाईके राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.उर्मिला सिंह उपस्थित रहीं।