सदर कोतवाली पुलिस ने ईंट-भट्ठों का किया निरीक्षण
Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के लिए ईंट-भट्ठों के भ्रमण पर रही। इस दौरान चंदौली कोतवाल संजीव मिश्रा ने मुख्यालय के आसपास के ग्रामीण इलाकों में स्थित ईंट-भट्ठों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान भट्ठा मालिकों व श्रमिकों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी ईंट-भट्ठों पर अवैध शराब के निर्माण व उसका उपयोग ना हो। यदि इसकी पुष्टि होती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी।

उन्होंने बताया कि अवैध तरीके से निर्मित शराब आप सभी के लिए जहरीली एवं जानलेवा हो सकती है लिहाजा इसके निर्माण के साथ-साथ इसके सेवन से परहेज करें। विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया गतिमान है। ऐसे अवैध देशी शराब की डिमांड बढ़ जाती है। यही वजह है कि ईंट-भट्ठों पर अवैध शराब के निर्माण की निरंतर शिकायतें मिलती है। पूर्व में जहरीली अवैध शराब पीने से हुई मौतों को संज्ञान में लेते हुए निर्वाचन आयोग व शासन के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण पर सख्ती बरती जा रही है। कोतवाल ने बिछियां कला, डिग्घी, कोड़रिया, बसिला, नई बाजार, नसीरपुर आदि गांवों में स्थित ईंट भट्ठों पर भ्रमण किया। वहां काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों से बातचीत कर उन्हें जागरूक किया। कहा कि यदि किसी भी ईंट-भट्ठे पर अवैध शराब का निर्माण हो तो उसकी सूचना पुलिस को दें और ऐसी शराब के सेवन से बचे। साथ ही उन्होंने किसी भी तरह की आपराधिक व अवांछनीय गतिविधियों की सूचना कोतवाली पुलिस को देने का आह्वान किया, ताकि चुनाव में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे। इस अवसर पर रूप नारायण, सुनील त्रिपाठी, श्याम कुमार यादव, चंद्रशेखर यादव, राजकुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।