29.6 C
Chandauli
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

ईवीएम व वीवी पैट की सुरक्षा अतिमहत्वपूर्णः डीएम

- Advertisement -

चुनाव संबंधित तैयारियों को लेकर डीएम ने अफसरों संग की बैठक

Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों के संबंध में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में चिन्हित किए गए क्रिटिकल व संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण करके व्यक्तियों से वार्ता कर स्थिति का मूल्यांकन कर लिया जाए। संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा करते रहे वहां लोगों से बातचीत करें तथा उन्हें निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। वहां उपस्थित मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए अपील भी अवश्य किया जाए। भ्रमण के दौरान लोगों से मतदान स्थलों पर कोविड-19 बचाव हेतु सभी व्यवस्थाएं यथामास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स आदि की उपलब्धता सुनिश्चित रहेगी।
इस दौरान जन सामान्य से अवैध शराब वितरण की सूचना दिए जाने के लिए भी अपील करें। लोगों से सी विजिल ऐप के माध्यम से अवांछित कार्यों, लोभ प्रलोभन आदि दिए जाने की सूचना भी दी जा सकती है आमजन को यह भी अवश्य बताएं। निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान हेतु मतदाताओं में विश्वास पैदा करें। कहा कि अवैध शराब के वितरण पर सतर्क दृष्टि रखें। व्यापक अभियान चलाकर धरपकड़ की कार्यवाही करें। ईंट भट्ठों, ढाबों आदि पर सतत चेकिंग करते रहें। कहा कि ईवीएम मशीन, वीवीपैट की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध सुनिश्चित रहे। निर्वाचन कार्य में लगे सुरक्षाकर्मियों के ठहरने वाले स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए। जनपद में आदर्श आचार संहिता का पालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित हो। उल्लंघन करने वालों से सख़्ती से निपटे व आयोग के दिशानिर्देशनुसार तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित हो। उपजिलानिर्वाचन अधिकारी व क्षेत्राधिकारी नामांकन स्थल का भ्रमण कर बैरिकेटिंग, इंटरनेट, सीसीटीवी कैमरे, फ़ोर्स की तैनाती आदि व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा लें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, प्रेमप्रकाश मीणा, एडीएम उमेश मिश्रा, एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी, सीओ अनिल राय उपस्थित रहे

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights