34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएलओ इंद्रजीत यादव को मिला सम्मान

- Advertisement -

Young Writer, सकलडीहा। 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को तहसील सभागार में समारोह आयोजित हुआ। उपजिलाधिकारी सकलडीहा अजय मिश्रा व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर आजाद ने निवार्चन में समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर की दिशा में विशेष योगदान एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बीएलओ इन्द्रजीत यादव को अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर एसडीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा देश के 18 साल की आयु पूर्ण कर चुके नागरिकों को मतदाता सूची ने नामांकित करने के लिए समय-समय पर देश व प्रदेश में अभियान चलाया जाता रहा है जिसके बूथ स्तर पर क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सम्बन्धित बीएलओ की रहती हैं जो आवंटित बूथों में उन नागरिकों की जिनकी उम्र 18 साल की पूरी हो चुकी होती है उनके उम्र व निवास सम्बन्धित प्रमाण पत्र एकत्रित कर उसको रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करते है। बीएलओ अपने बूथ अंतर्गत आने वाले मतदाताओं का नाम सूची में शामिल कराने का पूरी जिम्मेदारी व गंभीरता के साथ करता है। कुल मिलाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का पूरा दारोमदार बीएलओ के कंधे पर होता है, जिसे आप सभी पूरी शिद्दत के साथ पूर्ण करें जैसा कि आज इंद्रजीत यादव अजीत द्वारा अपने कृत्य से करके दिखाया गया है। उम्दा कार्य करने वाले बीएलओ इंद्रजीत यादव से सीख लेकर अन्य बीएलओ को अपने दायित्वों का पूर्णतः निर्वहन करना चाहिए, तभी मतदाता पुनरीक्षण व जागरूकता संबंधित अभियान व कार्यक्रम सफल हो पाएंगे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights