एमएलसी चुनावः मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
Young Writer, चंदौली। विधान परिषद सदस्य, स्थानीय प्राधिकारी वाराणसी के लिए नौ अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट से मतदान सामग्री लेकर बूथों के लिए रवाना हुईं। शनिवार को सुबह आठ से शाम चार बजे तक बूथों पर मतदान की प्रक्रिया मुकम्मल की जाएगी। एमएलसी चुनाव के लिए जनपद में ब्लाक स्तर पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले के नौ ब्लाक मुख्यालयों पर नौ केंद्र बनाए गए हैं। पोलिंग पार्टी में पीठासीन, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी समेत कुल चार सदस्य शामिल हैं। अधिकारियों की देखरेख में पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया।
मतदान के दौरान उसकी शुचिता, निष्पक्षता व शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए जनपद को दो सुपन जोन, पांच जोन व नौ सेक्टर में बांटा गया है तथा मजिस्ट्रेटों को निगरानी के लिए तैनात किया गया है जो मतदान तिथि के दिन अपने-अपने इलाके में भ्रमणशील रहकर बूथों पर मतदान की प्रक्रिया को देखेंगे और परखेंगे। एडीएम व सीडीओ को सुपर जोनल, एसडीएम को जोनल व सभी बीडीओ को स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। मजिस्ट्रेट लगातार चक्रमण कर हालात का जायजा लेते रहेंगे। चुनाव में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। दोनों एएसपी व समस्त सीओ को मजिस्ट्रेट के सहयोग की भूमिका में होंगे। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के वक्त कलेक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी देखने को मिली। पोलिंग दल के सदस्य निर्धारित काउंटर से मतदान सामग्री प्राप्त कर उसका मिलान करने के उपरांत निर्धारित वाहन से अपने-अपने पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए। इस दौरान डीएम संजीव सिंह ने पोलिंग पोर्टियों के रवानगी स्थल का जायजा लिया। निर्देश दिया कि मतदान सामग्री का अच्छी तरीके से मिलान कर लें, ताकि मतदान तिथि को बूथों पर किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सके।
चुनाव के मद्देनजर चंदौली में बनाएद गए हैं नौ मतदान केंद्र
चंदौली। विधान परिषद चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान के लिए जनपद के नौ ब्लाक मुख्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो जाएगा, जो शाम चार बजे तक अनवरत चलेगा। जनपद के 1720 मतदाता नौ अप्रैल को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिला प्रशासन ने अधिकतम 16 किलोमीटर के दायरे में एक मतदान केंद्र बनाया जाएगा। मतदान की प्रक्रिया मुकम्मल होने के बाद बैलेट बाक्स को वाराणसी स्थित स्ट्रांग रूम में जमा किया जाएगा। इसके बाद 12 अप्रैल को मतगणना के उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।
जनपद के एमएलसी चुनाव में मतदान के लिए चहनियां ब्लाक में 197 मतदाता हैं। इसमें 101 पुरूष व 96 महिला मतदाता हैं। धानापुर में कुल 195 मतदाताओं में 116 पुरूष व 79 महिलाएं शामिल हैं। सकलडीहा में 234 मतदाता हैं, जिसमें 127 पुरूष व महिला मतदाताओं की संख्या 107 है। नियामताबाद ब्लाक में कुल 256 मतदाता हैं। इसमें 143 पुरूष व 113 महिला मतदाता हैं। बरहनी ब्लाक में 181 मतदाता हैं, जिसमें 113 पुरूष व 68 महिला मतदाता शामिल हैं। सदर ब्लाक में 239 मतदाता हैं, जिसमें 141 पुरूष व 98 महिलाएं हैं। शहाबगंज में कुल 147 मतदाताओं में 90 पुरूष और 57 महिला मतदाता हैं। चकिया में 178 मतदाताओं में 104 पुरूष व 74 महिला मतदाता हैं। नौगढ़ में कुल 83 मतदाता हैं। इसमें 43 पुरूष व 40 महिला मतदाता हैं। विधान परिषद सदस्य चुनाव में सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और वार्ड सभासदों के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं। जनप्रतिनिधि वरीयता के आधार पर वोट देकर विधान परिषद सदस्य का चुनाव करेंगे। जनप्रतिनिधि मताधिकार का प्रयोग कर एमएलसी चुनेंगे। मतपत्र पर वरीयता के आधार पर प्रत्याशियों के नाम के सामने एक व दो लिखकर वोट देंगे। दोनों वरीयता के मतों की गिनती होगी।