Young Writer, कंदवा। उपजिलाधिकारी सदर अविनाश कुमार शनिवार को क्षेत्र के विद्यालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहनी में टीकाकरण का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान कोरोना मे वितरण होने वाली दवाइयों से संबधित जानकारी ली गई। स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए विद्यालयों मे टीकाकरण बढाने पर जोर दिया गया।
एक बार पुनः कोरोना संक्रमण के बढते शिकायतों से प्रशासन सक्रिय हो उठा है शत-प्रतिशत कोविड 19 टीकाकरण को लेकर प्रयासरत है इसी क्रम मे शनिवार को एस डी एम सदर टीका करण का हाल जानने निकले हुए थे। मां मंशा देवी स्नातकोत्तर विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों मे पहुंचकर छात्र छात्राओं के टीकाकरण का हाल जाना गया। महाविद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पहुंचे वहां हो रहे टीकाकरण का जायजा लेने के बाद कोरोना से संबधित वितरित की जाने वाली दवाइयों के बारे मे जानकारी ली गई। वहीं विद्यालयों मे टीकाकरण की प्रगति के बारे में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की गई। जिन विद्यालयों में टीकाकरण का प्रतिशत कम है जानकारी मांगी गई, ताकि जल्द से जल्द टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। इस दौरान मनीषा गौड, संजय, डा.सूर्य प्रकाश, सुदामा, तेज प्रताप भारती सहित अन्य मौजूद रहे।