बसपा प्रत्याशी अमित लाला ने निर्वाचन आयोग व पुलिस–प्रशासन की शुचिता पर उठाया सवाल
Young Writer, चंदौली। निर्वाचन आयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी व सकलडीहा कोतवाली पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं कर रहे है। साथ ही प्रेक्षक भी चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए तत्पर नजर नहीं आ रहे हैं। जी हां! यह आरोप हमारे नहीं बल्कि सैयदराजा से बसपा प्रत्याशी अमित यादव ‘लाला’ के हैं जो उन्होंने ओनावल प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में खड़े होकर लगाए। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किया गया वीडियो उनके आरोप की पुष्टि करता है जिसमें प्राथमिक विद्यालय के भवन, टंकी व विद्यालय की दीवार पर भाजपा के झंडे लहराता नजर आ रहा है। साथ ही परिसर स्थित मंदिर पर भाजपा का झंडा लगाने का कृत्य किया गया। ये सभी सम्पत्ति सार्वजनिक है, जिससे एक पार्टी के प्रभुत्व को पुलिस-प्रशासन व पर्यवेक्षक की मौजूदगी व सक्रियता के बावजूद कायम रखा गया है।
दिलचस्प यह है यह वही भवन व प्रांगण है जहां सात मार्च को मतदान होना है। ऐसे में यहां किसी एक तरह का झंडा फहराना पूरे प्रशासनिक तंत्र व पुलिस की शुचिता पर सवाल खड़े करता है। अब देखना है कि इस शिकायत के बाद सकलडीहा पुलिस व प्रशासन इस पर कितनी गंभीरता दिखाता है और भाजपा का झंडा और स्टीकर वहां से हटता है या यूं ही कायम रहता है। उधर, अमित यादव लाला ने भाजपा पर बड़ा आरोप मढ़ा। कहा कि वह अपनी लोकप्रियता पूरी तरह से खो चुकी है। भाजपा की सोच इतनी गिर गयी है कि जहां धर्म का ध्वज लहराना चाहिए, उस मंदिर पर भाजपाइयों ने पार्टी का झंडा लहराकर अपनी छोटी सोच व अधर्मी होने का परिचय दिया है। ऐसे लोगों का किसी भी धर्म संप्रदाय से कोई वास्ता सरोकार नहीं है और मतदाताओं को ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है, जो लोगों की धार्मिक भावना को अपने कृत्य से बार-बार आहत करते हैं और इसकी खिलाफत करने वालों की आवाज को जबरन पुलिस-प्रशासन व पावन के दाम पर दबाने का कृत्य करते हैं। अमित यादव लाला ने जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रेक्षक व स्थानीय थाना पुलिस से मांग किया है कि तत्काल विद्यालय के भवन, चहारदीवारी व टंकी के साथ-साथ मंदिर से भाजपा का झंडा व स्टिकर हटाया जाय, अन्यथा बसपा के प्रतिकार को झेलने के लिए तैयार रहे। स्थिति यह रही कि अमित यादव लाला का वीडियो जारी होते ही ओनावल गांव सहित पूरे सैयदराजा विधानसभा में पूरे दिन इसकी चर्चाएं रहीं।
इस संबंध में सीओ सकलडीहा अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग की शुचिता के साथ किसी भी दल या प्रत्याशी द्वारा खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदी निर्वाचन आयोग के नियमों के खिलाफ जाकर किसी भी दल का झंडा व स्टीकर सरकारी भवन पर लगा है तो उसके खिलाफ मुकदमा कायम करने की कार्यवाही पुलिस तत्काल करेगी। ताकि लोगों का पुलिस-प्रशासन व निर्वाचन आयोग पर भरोसा मजबूत हो। बताया कि निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस-प्रशासन चौबीसों घंटे कड़ी मेहनत कर रहे हैं।