30.5 C
Chandauli
Sunday, July 6, 2025

Buy now

कड़े बंदोबस्त के बीच चंदौली के 94 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं शुरू

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार को कड़ी बंदोबस्त के बीच शुरू हुई। इस दौरान जनपद के 94 परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक मुस्तैद दिखे, वहीं मजिस्ट्रेट व उड़ाका दलों का भ्रमण भी परीक्षा के दौरान जारी रहा। कक्षाओं के अंदर ब्लैक बोर्ड को ढक दिया गया था। साथ ही सीसीटीवी और वाइस रिकार्डर उपकरण सक्रिय रहे। इस दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह ने पहली पाली की परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर भ्रमण कर केंद्रों पर चली परीक्षा का जायजा लिया। इस दौरान केंद्रों पर नकल रोकने के लिए किए गए इंतजाम को देखा और केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए यूपी बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश भी दिए। चेतावनी दी कि नकल पकड़े जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिन्दी का पेपर दिया। वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं हिन्दी की परीक्षा में शामिल हुए। पहला दिन होने के कारण परीक्षार्थियों को अपना डेस्क खोजने में जद्दोजहद करनी पड़ी। खासकर हाईस्कूल की कक्षा के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा को लेकर तनाव में दिखे। क्योंकि यह पहला अवसर था जब वे बोर्ड परीक्षा में शरीक हुए। दूसरी ओर केंद्र व्यवस्था व कक्ष निरीक्षक परीक्षा को नकलविहीन व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी शिद्दत के साथ जुटे रहे। कक्षाओं को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया था, वहीं कार्यालय में लगे मानिटर पर कक्षाओं में चल रही एक-एक गतिविधि पर केंद्र व्यवस्था व परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण पर पहुंचे मजिस्ट्रेटों ने देखा। उधर, जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, वायस रिकार्डर कंट्रोल रूम देखा। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखना केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी है। इसलिए पूरी सतर्कता बरतें। यदि नकल पकड़ी गई तो परीक्षार्थी के साथ ही कक्ष निरीक्षक व केंद्र व्यवस्थापक पर कार्रवाई तय है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया कि प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट को लगाया गया है। वे दोनों पालियों की परीक्षा की निगरानी करेंगे। वहीं जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों की निगरानी हो रही है। पांच जोनल व 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार चक्रमण कर नजर रख रहे हैं।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights