Young Writer, चंदौली। जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र सिंह ने जनपद के समस्त राशनकार्डधारकों को अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत सम्पूर्ण प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत माह जनवरी से दिसम्बर 2023 तक समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाना है।
सरकार के निर्णय को अमल में लाते हुए एनएफएसए से आच्छादित अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किग्रा खाद्यान्न तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट दो किलो गेंहू व तीन किलो चावल प्रति माह नियमानुसार निर्धारित तिथियों में वितरण कराया जाएगा। कहा कि जनपद के समस्त राशनकार्डधारक प्रत्येक माह निर्धारित वितरण तिथियों में उचित दर की दुकान पर जाकर अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशनकार्डों पर आवश्यक वस्तुएं निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। माह जनवरी, 2023 में होने वाला निःशुल्क वितरण 06 से 16 जनवरी तक निर्धारित है।