4.4 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

गंदगी व खामियों पर कमिश्नर ने लगाई फटकार

- Advertisement -

मातृ एवं शिशु विंग स्थित पीकू वार्ड का निरीक्षण कर लिया जायजा

Young Writer, चंदौली। कोविड-19 के तेजी से बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जनपद के नोडल अफसर वाराणसी मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल गुरुवार को दूसरे दिन भी जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने चंदौली जिला अस्पताल सहित मातृ एवं शिशु विंग अस्पताल स्थित पीकू वार्ड का जायजा लिया, जहां गंदगी व फर्श की टाइल्स टूटी हुई। इस पर उन्होंने गहरा नाराजगी व्यक्त की। सीएमएस केपी सिंह को फटकार लगाते हुए तत्काल व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में उपलब्ध दवाओं व सुविधाओं का भी जायजा लिया। कहा कि कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा एलर्ट मोड पर रहे।

मातृ एवं शिशु विंग अस्पताल स्थित पीकू वार्ड का जायजा लेते कमिश्नर।

इस दौरान कमिश्नर ने आक्सीजन की उपलब्धता के साथ ही वेन्टीलेटर को सक्रिय हाल में तैयार रखने के निर्देश दिए। कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर की भयावहता को भूला नहीं जा सकता, लिहाजा समय रहते आकस्मिक सेवाओं के लिए सतर्क और तैयार रहे और चिकित्सकीय संसाधनों को तैयार रखें। विषम हालात में लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने के लिए स्टाफ व चिकित्सक आपस में बेहतर कोआर्डिनेशन रखें, जिससे काम सहजता व सरलता के साथ सम्पन्न हो सके। उन्होंने अस्पताल में व्यवस्था गंदगी को लापरवाही करार दिया। कहा कि कोविड-19 संक्रमण से निबटने की प्रक्रिया में लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं है। लिहाजा आज जो भी कमियां-खामियां पटल पर आयी है उसे दुरूस्त कर लिया जाय। ग्राम, मोहल्लों, वार्ड व मजरों में टीम लगाकर कोविड-19 टीकाकरण को गति दें। साथ ही कोविड जांच का काम भी प्राथमिकता के आधार पर करें। तीसरी लहर को देखते हुए 15-18 वर्ष के युवाओं के टीकाकरण पर पूरी गंभीरता दिखाएं। साथ ही फ्रंटलाइन कर्मचारी खुद की सुरक्षा के लिए बुस्टर डोज अवश्य लगवा लें। क्योंकि समाज व जनसेवा के लिए खुद को स्वस्थ व सुरक्षित रखना आवश्यकता। अंत में उन्होंने सीएमओ समेत डीएम संजीव सिंह को तैयारियों को मुकम्मल रखने का निर्देश दिया। आक्सीजन प्लांट का जायजा लिया। साथ ही बेतरतीब ढंग से रखे बेड को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights