Young Writer, सकलडीहा। विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर पुलिस महकमा जोर शोर से तैयारी में जुटा हुआ है। रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरूद्ध सिंह क्षेत्र के विभिन्न थाना प्रभारियों के साथ अपराध की समीक्षा किया। इस दौरान बूथ पर अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर जेल भेजने का निर्देश दिया। चेताया कि गांव में किसी गोल गिरोह के लोगों द्वारा कानून अपने हाथ में लेने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा। विधानसभा की चुनाव में आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कवायद तेज कर दिया गया है।
इस क्रम में जगह-जगह बैरिकेटिंग और भारी संख्या में सीआरपीएफ पुलिस फोर्स के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात किया जायेगा। जिसके ठहरने व रूट मार्च की तैयारी शुरू कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर डिप्टी एसपी अनिरूद्ध सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न थाना प्रभारियों के साथ अपराध और अपराधियों के बारे में समीक्षा किया। हर हाल मे दबंग, वांछित और हिस्ट्रीटरों को चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके साथ ही बूथों का स्थलीय निरीक्षण करने को बताया। इसके साथ गांवों में बाहरी लोगों के साथ गोल गिरोह बनाकर घूमने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश दिया। अंत में हर बैरकेटिंग पर वाहनों को रोककर सधन तलाशी करने को बताया। इस बाबत डिप्टी एसपी अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि चुनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किये जायेगे। कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर कोतवाल विनोद मिश्रा, बलुआ एसओ मिथिलेश तिवारी, कंदवा अजीत सिंह, सतेन्द्र विक्रम सिंह, सहित अन्य थाना और चौकी प्रभारी मौजूद रहे।