चहनियां ब्लाक के पूरा गणेश व डेरवा कला गांव का मामला
Young Writer, सकलडीहा। चहनियां विकास खंड के पूरा गणेश और डेरवा कला गांव के दुकानदार के बेटे पिछले माह पंचायत चुनाव में प्रधान पद पर जीत हासिल किया था। इसके बाद भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का संचालन किया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच पुष्ट होने पर एसडीएम ने दोनों सरकारी सस्ते की गल्ले की दुकान को निरस्त कर दूसरे गांव से सम्बद्ध कर दिया गया है।
बताते हैं कि चहनियां विकास खंड के पूरा गणेश व डेरवा कला गांव के कोटेदारों के पुत्रों द्वारा पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान पद पिछले वर्ष पंचायत चुनाव में जीत हासिल किया था। इसके बावजूद इन लोगों ने राशन दुकान से इस्तीफा नहीं सौंपा। सरकारी कोटा कायम रहे इसके लिए आवश्यक तथ्यों को अधिकारियों से छुपाये रखा। ग्रामीणों के आरोप पर पूर्ति निरीक्षक केके मिश्रा ने जांच किया तो आरोप सही पाया गया। जिसकी जांच रिपोर्ट एसडीएम अजय मिश्रा को भेजा गया। एसडीएम ने दोनों गांवों की दुकान को निरस्त कर दिया। पूरा गणेश गांव की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को चकरा और डेरवा कला की दुकान को कांवर से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस बाबत पूर्ति निरीक्षक केके मिश्रा ने बताया कि बेटे के प्रधान होने की बात कोटेदार द्वारा छुपाये जाने को लेकर जांच की गयी। जांच में तथ्य सामने आने पर एसडीएम अजय मिश्रा द्वारा निरस्त कर दिया गया।