Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव-2022 का चुनाव का शंखनाद कभी भी हो सकता है, लिहाजा पुलिस-प्रशासन भी इसकी तैयारियों में जुटा है। इस क्रम में एसपी अंकुर अग्रवाल का तबादला अभियान अनवरत जारी है। उन्होंने जिले के पांच निरीक्षकों के साथ ही एक दर्जन उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। उन्होंने चंदौली कोतवाली के साथ ही मुगलसराय के प्रभारी निरीक्षकों को बदल दिया। साथ ही चकरघट्टा इंचार्ज को चुनाव सेल में बुला लिया है।
उन्होंने मुगलसराय कोतवाल संजीव कुमार मिश्र को चंदौली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं जन शिकायत प्रकोष्ठ का जिम्मा संभाल रहे बृजेश चन्द्र तिवारी अब मुगलसराय कोतवाली की कमान संभालेंगे। इसी प्रकार अलीनगर प्रभारी संतोष कुमार सिंह को अलीनगर से हटाकर यूपी-112 डायल की जिम्मेदारी दी गयी है। चंदौली कोतवाल अनिल पांडेय अब जन शिकायत प्रकोष्ठ का दायित्व संभालेंगे। चकरघट्टी थाना इंचार्ज दीनदयाल पांडेय की नवीन तैनाती चुनाव सेल में की गयी है। वहीं चौकी प्रभारी अलख नारायन सिंह को चकरघट्टा थाने की कमान एसपी अंकुर अग्रवाल द्वारा सौंपी गयी है। इसके अतिरिक्त एसपी ने चौकी प्रभारी भूपौली देवेंद्र कुमार साहू को औद्योगिक नगर चौकी, दिनेश चन्द पांडेय को मुगलसराय थाने से भूपौली चौकी का प्रभारी बनाया है। वहीं गंगाधर मौर्य को मुगलसराय थाना से ताराजीवनपुर चौकी, प्रेम नारायन सिंह सिंह चंधासी चौकी से पुलिस चौकी लौंदा ट्रांसफर किया गया है। दिनेश चन्द्र पटेल को थाना बबुरी से शिवाला रेलवे कालोनी चौकी, सत्यप्रकाश को थाना अलीनगर से शिवाला पुलिस चौकी, सुनील मिश्र को थाना-सैयदराजा से चौकी प्रभारी जफरपुरवा बनाया गया है। वहीं अरविंद कुमार थाना अलीनगर से थाना चंदौली भेजे गए हैं। एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द नवीन तैनाती स्थल पर पहुंचकर अपना कार्य भार संभालें।