Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर 10 फरवरी से कलेक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी गई है। सोमवार को कर्मी पूरे दिन भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेटिंग आदि का कार्य करने में जुटे रहे। वहीं परिसर में इंटरनेट, सीसीटीवी कैमरे आदि व्यवस्थाएं की जा रही है।
जनपद में विधानसभा का चुनाव अंतिम चरण में सात मार्च को निर्धारित है। इसके लिए 10 फरवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। साथ ही नामांकन का कार्य आरम्भ हो जाएगा।

नामांकन की प्रक्रिया 17 फरवरी तक होगी। इसके बाद 18 फरवरी को स्क्रूटनी, 21 फरवरी को नाम वापसी की तिथियां निर्धारित की गई है। वहीं मतदान 7 मार्च और मतगणना 10 मार्च को होगी। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। नामांकन के लिए कलक्ट्रेट में व्यवस्था की जाएगी। वहीं नामांकन की प्रक्रिया कोविड-19 प्रोटोकाल कर पालन कराते हुए पूर्ण करायी जाएगी। वहीं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नामांकन होगा। इसके लिए विधानसभावार अलग-अलग कक्ष बनाए जाएंगे। साथ ही प्रत्याशियों व प्रस्तावकों को जाने के लिए अलग-अलग रास्ते भी बनाए जाएंगे। नामांकन कक्ष में सिर्फ प्रत्याशी के अलावा प्रस्तावक ही जा पाएंगे। समथकों की भीड़ को मेन गेट पर ही रोक दिया जाएगा। इसके लिए मुख्य रास्ते पर ही बैरिकेटिंग की जाएगी। इसपर बकाएदे पुलिस बल तैनात की जाएगी। वहीं कलक्ट्रेट गेट पर लगे बैरिकेटिंग के पास प्रत्याशियों व प्रस्तावकों को जांच पड़ताल के बाद मेडल डिटेक्टर के बीच से जाना होगा। प्रत्याशी व प्रस्तावकों को कोविड-19 के दृष्टिगत प्रोटोकाल का पालन करना होगा। नामांकन के दौरान निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जाएगा।