Young Writer, चंदौली। जनपद में बढ़ती गर्मी व लू के दृष्टिगत गुरुवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह से मिला। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि जनपद में पिछले एक सप्ताह से अत्यधिक गर्मी व लू का प्रकोप जारी है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे विद्यालय का समय प्रातः 8 से 2 बजे तक का है। अधिकांश परिषदीय विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित है, जहां पिछले कुछ दिनों से दोपहर 12 बजे के बाद मौसम प्रतिकूल हो गया है, जिससे बच्चों को छुट्टी के समय बीमार होने की संभावना बनी हुई है। जिला महामंत्री इम्तियाज खान ने कहा कि हीट वेव से बचाव हेतु शिक्षा निदेशक बेसिक ने 28 मार्च को उत्तर प्रदेश हीट एक्शन प्लान के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने के संबंध में निर्देश जारी किया है। बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए विद्यालय का समय परिवर्तित कर सुबह सात बजे से 12 बजे तक किया जाए। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री आदित्य सिंह, डा.ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी, हर्षवर्धन सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, धीरज साह, कालिंदी पांडेय आदि उपस्थित रहे।
News Chandauli