चंदौली कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जिलाधिकारी संजीव सिंह
Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर गुरूवार को मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस जनपद भ्रमण पर होगी। इस दौरान कलेक्ट्रट में जिलाधिकारी संजीव सिंह उक्त मतदाता जागरूता एक्सप्रेस को हरी झड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद जागरूकता रैली चंदौली जनपद के विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए नियामताबाद ब्लाक पहुंचेगी। वहां जागरूकता संबंधी गीत-संगीत व अन्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके बाद एक्सप्रेस सरस्वती शिशु निकेतन इण्टर कालेज नियामताबाद पहंुचकर युवा विद्यार्थियों को मतदान को संबंधित जानकारी देकर जागरूक करेंगे।
यह जानकारी देते हुए उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस जनपद के विभिन्न हिस्सों में भ्रमणशील रहेगी। जनपद के चकिया ब्लाक में बीडीओ समेत अन्य ब्लाक कमियों की मौजूदगी में नुक्कड़ नाटक एवं मतदाता जगरूकता के लिए बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज चकिया में किया जाएगा। इसके बाद मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस चकिया से रवाना होकर शहाबगंज के रामकृष्ण इण्टर कालेज तीयरी पहुंचेगी, जहां सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद उक्त एक्सप्रेस धरौली स्थित दशरथ इण्टर कालेज पहुंचेगी, जहां मतदाता जागरूकता संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वही किसान इण्टर कालेज बरहनी में मतदाता जागरूकता के लिये रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जानी प्रस्तावित है। इसके बाद मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस प्रगतिशील इण्टर अमड़ा, स्वामी शरण पीजी कालेज कमालपुर होते हुए धानापुर स्थित शहीद हीरा सिंह राजकीय डिग्री कालेज पहुंचेगी, जहां विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही प्राचार्य द्वारा मतदान के महत्व के बारे में विद्यार्थियों, शिक्षकों व आमजन को जानकारी देंगे। इसके बाद यात्रा सकलडीहा ब्लाक पहुंचकर युवा, महिला व दिव्यांग मतदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके बाद मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस अपने अंतिम पड़ाव मुगलसराय नगर क्षेत्र के लिए रवाना होंगी, जहां कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बाद समापन होगा। इस बाबत सचिन कुमार सिंह ने बताया कि मतदाता जागरूकता संबंधित सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।