Young Writer, इलिया। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बुधवार को स्थानीय सहकारी समिति पर बनाए गए धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारी से धान खरीद के बारे में जानकारी ली। किसानों के धान को तौल कराने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटा व बोरे के विषय में भी विस्तारपूर्वक पूछताछ की। इस दौरान टोकन वितरण में लापरवाही बरतने पर उन्होंने केंद्र प्रभारी भोलानाथ को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि धान खरीद में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा धान खरीद में बोरे की कमी आडे नहीं आयेगी।
डीएम ने नंबर लगा चुके सभी किसानों के धान को क्रम के अनुसार नियमानुसार तौल कराए जाने का निर्देश दिया। केंद्र पर रात्रि के दौरान पिछले दिनों कुछ किसानों के धान को चोरी होने की शिकायत पर उन्होंने पुलिस की ड्यूटी लगाए जाने की भी बात कही। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद सहित कई पुलिसकर्मी तथा किसान मौजूद रहे।