Young Writer, चंदौली। एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार पालिटेक्निक ग्राउंड चन्दौली पर बलवा मॉक ड्रिल का प्रदर्शन, अभ्यास किया गया। इस दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन आदि के विषय में ट्रेनिंग दी गई।
जिले में कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने व आपातकालीन परिस्थितियों को काबू में रखने के लिए मॉक ड्रील, बलवा परेड का आयोजन किया गया। माक ड्रिल में पुलिस कर्मचारियों को भीड़ को तितर-बितर करने व दंगा निरोधक गतिविधियों पर कैसे काबू पाया जाए आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा विशेषज्ञों की टीम द्वारा पुलिस कर्मचारियों को आंसू गैस के गोले छोड़ना व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कनसील्ड व डंडे के साथ अभ्यास करवाया गया। अगर कहीं पर भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो उनसे कैसे सख्ती से निपटा जाए तथा उनके साथ कानूनी कार्यवाही के तहत बल प्रयोग किया जाए, इसके बारे में भी प्रशिक्षित किया गया तथा ऐसी परिस्थितियों से निपटने हेतु अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जनपद के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण एवं अन्य सम्बन्धित उक्त ड्रिल व प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।