Young Writer, चंदौली। विधानसभा निर्वाचन-2022 में शत-प्रतिशत मतदान अभियान के अंतर्गत सोमवार को 21 फरवरी को महिंद्रा टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली में ’हैश टैग सौ प्रतिशत स्वीप चंदौली थीम के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत जनपद के विभिन्न विद्यालयों के लगभग विद्यार्थियों, बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक आशा, एएनएम, विकासखंड सकलडीहा ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जनपद में सात मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु अपील किया। सभी भयमुक्त बिना लोभ व लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित विद्यार्थियों, कर्मचारियों को मतदान करने हेतु एवं अपने पास पड़ोस के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ भी दिलाई। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रम्या आर, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज, एडूलीडर्स ग्रुप के सचिन सिंह, निशा सिंह, अरविंद सिंह, राकेश रोशन उपस्थित रहे।