34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

चंदौली में 18 जनवरी से दूसरे चरण के ‘चलो चंदौली अभियान‘ का आगाज

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने सभी सरकारी महकमों को निर्देश दिया है कि चलो चंदौली अभियान के तहत द्वितीय चरण में 18 जनवरी से विभिन्न तिथियों में ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल आयोजित की जाएगी। इसमें सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही पात्र लाभार्थियों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जाएगी।
इस क्रम में 18 जनवरी को चंदौली विकास खंड के कोनियां, चहनियां के सरौली, नियामताबाद के कुंडलिया, शहाबगंज के भुड़कुडा और नौगढ़ के शमशेरपुर में जनसंपर्क व जन चौपाल आयोजित की जाएगी। वहीं 20 जनवरी को बरहनी के मानिकपुर, धानापुर, नियामताबाद के सुरौली, चकिया के हिनौती दक्षिणी, नौगढ़ के बसौली में चौपाल लगेगी। जबकि 23 जनवरी को चंदौली के दूदे, चहनियां के टांडाकला, नियामताबाद के कुंडाकला, शहाबगंज के खखड़ा, नौगढ़ के गढ़ावा में चौपाल आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 25 जनवरी को बरहनी के नरायनपुर, धानापुर के मुरलीपुर वीरासराय, नियामताबाद के बहादुरपुर, चकिया के सदापर, नौगढ़ के चुप्पेपुर में चौपाल लगायी जाएगी। साथ ही 27 जनवरी को चंदौली के सुदावं, चहनियां के कैली, नियामताबाद के कबीरपुर, शहाबगंज के रोहाखी, नौगढ़ के जनकपुर में चौपाल आयोजित होगी। वहीं 30 जनवरी को बरहनी के उरूवा उर्फ उदयपुर, धानापुर के पपरौली, नियामताबाद के जलीलपुर, चकिया के गनेशपुर, नौगढ़ के लक्षिमनपुर में चौपाल लगेगी। जबकि एक फरवरी को बरहनी के भुजना, चहनियां के सिकरौरा कला, नियामताबाद के डहिया, शहाबगंज के बरियारपुर, नौगढ़ के जरहर में चौपाल लगेगा। तीन फरवरी को बरहनी के सिधना, चहनियां के दरियापुर, नियामताबाद के गौरईया, चकिया के रामपुर कला, नौगढ़ के पिपराही, और छह फरवरी को बरहनी के मुड्डा, चहनियां के सोनबरसा, नियामताबाद के भोजपुर, शहाबगंज के छित्तमपुर, नौगढ़ के लौवारीकला, एवं आठ फरवरी को बरहनी के बसंतपुर, चहनियां के जलालपुर, नियामताबाद के मवईकला, चकिया के मुड़हुआ उत्तरी व नौगढ़ ब्लाक के बजरडीहा में जनचौपाल आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights