34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

चन्दौली, कुचमन स्टेशन पर तोड़-फोड़ करने वालो के खिलाफ पुलिस सख्त, लगातार हो रही कार्यवाही

- Advertisement -

चन्दौली। अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार को मनबढ यूवको द्वारा कुचमन स्टेशन पर तोड़फोड़ करने के आरोप में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ अलीनगर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है पुलिस ने दो दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है घटना की वीडियो फुटेज व अन्य माध्यमों के द्वारा उपद्रवीयों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भारत सरकार द्वारा जबसे अग्नीपथ योजना प्रारंभ की गई है तब से देश के कोने कोने में हिंसक प्रदर्शन जारी है इसी को देखते हुए क्षेत्रीय युवक शनिवार को कुचमन स्टेशन के पास इकट्ठा होकर तोड़फोड़ प्रारंभ की रेलवे का फाटक और केविन भी तोड़ डाला और पुलिस पर पथराव भी प्रारंभ कर दिया। जिसमें तारा जीवनपुर चौकी प्रभारी गंगाधर मौर्य भी घायल हो गए। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस एक्शन मोड में आ गई और दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया गया है अराजक तत्वों द्वारा स्टेशन पर की गई अराजकता, तोड़फोड़, सरकारी संपत्तियों के नुकसान पुलिस पर पथराव सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ भारतीय दंड विधान, धारा तीन व चार सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम तथा धारा सात आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अलीनगर थाने के एस एसआई श्रीकांत पांडे ने बताया कि सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights