चलो चंदौली अभियान के तहत गांवों में हुआ आयोजन
Young Writer, चंदौली। ‘चलो चन्दौली’ प्रशासन आपके द्वार-जनसंपर्क एव जन चौपाल’ अभियान के द्वितीय चरण के क्रम में मंगलवार विभिन्न गांवों में आयोजन हुआ। विकास खंड सदर के ग्राम पंचायत धरौली, चहनियां के डेरवाकला, नियामताबाद के चंदाईत, शहाबगंज के बनरसिया, नौगढ़ के बरवाडीह तथा सकलडीहा के सराय पकवान में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
इस दौरान सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इसके अलावा पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराने, विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। साथ स्थलीय सत्यापन, राजस्व, पुलिस, विकास आदि से संबंधित समस्याओं के मौके पर ही समाधान करने की पहल की गई। ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चौपालों में ग्राम्य विकास, पंचायती राज, आजीविका मिशन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यान, मत्स्य, समाज कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांगजन, पूर्ति, श्रम, बेसिक शिक्षा, राजस्व, खादी ग्रामोंद्योग आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया था। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। साथ ही एसडीएम अजय मिश्रा ने छोटे बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के चिन्हित लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र एव प्रमाण पत्र आदि का वितरित किया गया। उक्त ग्राम चौपालों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर उनका समुचित निस्तारण भी किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सदर अजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।