सीएमएस उर्मिला सिंह को लगाई फटकार, व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का दिया निर्देश
Young Writer, चंदौली। उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को जनपद दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के साथ-साथ वार्डों का निरीक्षण किया इसके अलावा जन औषधि केंद्र दवा भंडारा सहित तमाम बिंदु की एक-एक जानकारी हासिल की। साथ ही उन्होंने पानी की व्यवस्था सुक्ष्म नहीं होने पर सीएमएस उर्मिला सिंह को फटकार लगाई। निर्देश दिया कि तत्काल अस्पताल की व्यवस्थाओं को ठीक कराएं, ताकि यहां आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी ना होने पाए।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को इलाज के लिए कार्ड बनाए जा रहे है। इस पर भी कोई जवाब नहीं दिए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि यह प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना है इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य अधिकारियों शिव स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करें, ताकि जनता का हित हो सके। उन्होंने टीकाकरण के अलावा ऑक्सीजन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में प्रदेश सरकार पूरी शिद्दत से जुड़ी है। अस्पताओं को आनुधिक उपकरणों से लैस करने के साथ ही मान संसाधनों की कमी को भी पूरा किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बरठी कमरौर में निर्माणाधीन मेडिलक कालेज का जायजा लिया और निर्माण कार्य को गति देने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया।