जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण
चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय का गुरुवार की दोपहर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से हालचाल पूछा कहां कि कहीं बाहर से तो नहीं लेकर आते दवा जिस पर मरीजों की चुप्पी काफी कुछ बयां कर रही थी दौरान मौजूद एक मरीज ने अपनी चुप्पी तोड़ी जिस पर फार्मासिस्ट मनीष सिंह कार्यवाही करने का दिया संकेत। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक व कर्मचारियों में खलबली मची रही।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को मरीजों व उनके तीमारदारों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्लास्टर कक्ष में फार्मासिस्ट मनीष सिंह द्वारा भिषमपुर गांव की ३ वर्ष की बच्ची नैना जिसका हाथ टूटा हुआ उसके परिजन शशिकांत से ₹270 तो प्लास्टर करने के नाम पर ले लिए लेकिन उसकी रसीद नहीं दी जिसकी शिकायत मिलने पर डीएम ने इसकी जांच की और उसे सही पाया जिसपर फरमासिस्ट पर कार्यवाही करने की बात कही। इस दौरान महिला वार्ड में दीवाल पर सिणन को सही कराने की बात कही वही पुरुष वार्ड और महिला वार्ड में लगे ऑक्सीजन किट की भी जांच की एक्सरे कक्ष ऑपरेशन थिएटर, मेडिसिन स्टोर ,इमरजेंसी वार्ड वार्मर मशीन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मनकपड़ा गांव निवासी संतोष कुमार पांडेय ने फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर बड़े बाबू रामाश्रय द्वारा सुविधा शुल्क मांगे जाने, दिरेहूं गांव निवासी मरीज सुनीता के पति लाल बरत ने बाहर की जांच लिखे जाने, पचफेड़िया के अरविंद मौर्य ने जन सेवा केंद्र के बजाय बाहर मेडिकल स्टोर की दवा लिखने व दलालों का वर्चस्व होने की शिकायत की। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। इमरजेंसी व दवा भंडारण कक्ष में साफ-सफाई व सुव्यवस्थित दवा की उपलब्धता पर संतुष्टि जताई। बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर पीएन यादव व स्क्रीन रोग विशेषज्ञ डाक्टर पूर्णिमा सिंह चार्ज लेने के बाद उपस्थिति न पाए जाने पर नाराजगी जताई और आवश्यक पूछताछ किया। चिकित्सक व कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक से किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान सीएमओ डाक्टर युगल किशोर सीएमएस अजय कुमार गौतम र्जन डाक्टर अशोक कुमार सिंह, डाक्टर आरआर यादव,डाक्टर दिलशाद अली, अनिल सिंह आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।