चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अधक्षता में जनपद में संचालित मिशन कायाकल्प के तहत स्कूलों में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण की प्रगति, मिशन कायाकल्प के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में बाउंड्री वॉल, फर्नीचर, दिव्यांग शौचालय आदि की प्रगति पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गए। कहा कि अब आगे कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। सभी एडीओ पंचायत, संबन्धित ग्राम पंचायत सचिव सुनिश्चित करेंगे। इसे जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास भी अपने स्तर से मानिटरिंग करे।
ग्राम पंचायतों में ओडीएफ प्लस हेतु सोख्ता गड्ढा एवं नाली निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों में मिशन कायाकल्प योजनान्तर्गत कराए जाने वाले कार्यों बाउंड्री वॉल,फर्नीचर, सीडब्लूएसएन,स्कूलों में टायलीकरण, माल्टीपल हैंडवाश, शौचालयों में टायलीकारण, किचन सेड आदि कार्यों को माह जून तक हर हाल में पूर्ण करा लिया जाय। लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत विद्यालयों में बाउंड्री वॉल सहित अन्य निर्धारित कार्य निर्धारित समय-सीमा के अन्दर प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। सर्वे करा ले, अभी तक कितने बच्चो ने स्कूल ड्रेस ले लिए जिन बच्चो ने अभी तक स्कूल ड्रेस नही खरीदे है उन सभी बच्चो के पास ड्रेस होने का डाटा 5 जुलाई को प्रस्तुत करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी पैरामीटर पर बेहद खराब प्रगति पर विकास खण्ड चहनिया के खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत का वेतन रोका। साथ ही ’स्कूलों में एस्ट्रोलैब न बनाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक पंचायत राज अधिकारी तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी का वेतन स्कूलों में ऐस्ट्रो लैब स्थापित किए जाने तक बाधित किया। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास,सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहायक विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।