Young Writer, चंदौली। जनपद में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और अपराध पर नियंत्रण के दृष्टिगत मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने विभिन्न थानों पर तैनात निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। तबादले की इस कड़ी में सदर कोतवाल रहे संतोष कुमार सिंह व सकलडीहा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को थाने पर नवीन तैनाती नहीं दी गयी। उन्हें विवेचना सेल में आगे का दायित्व निर्वहन करने का आदेश एसपी की ओर से दिए गए हैं।
एसपी ने सदर कोतवाली में तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह और सकलडीहा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को अपराध शाखा विवेचना सेल का दायित्व सौंपा है। वहीं धानापुर प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह को बलुआ थाने का प्रभार दिया है। जबकि बलुआ प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह को सदर कोतवाली में तैनाती दी गई है। इसके अतिरिक्त वाचक पुलिस अधीक्षक अनिल पांडेय को सकलडीहा थाने का प्रभारी बनाया गया है। कंदवा प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज को बबुरी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इलिया थानाध्यक्ष अमित कुमार को धीना थानाध्यक्ष, प्रभारी सर्विलांस शैलेंद्र सिंह को कंदवा थानाध्यक्ष, विपिन सिंह को धानापुर थानाध्यक्ष, बबुरी थानाध्यक्ष को प्रभारी सर्विलांस के अलावा दुलहीपुर चौकी प्रभारी मिर्जा रिजवान अली बेग को इलिया थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने नई तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यप्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।