Young Writer, सकलडीहा। स्थानीय तहसील सभागार में सोमवार को आनलाइन प्राप्त मतदाता आवेदन की जांच प्रक्रिया पूरा किया गया। इस दौरान कुल 314 मतदाता आवेदन प्राप्त हुआ था। नवंबर से अबतक कुल ऑनलाइन प्राप्त मतदाता आवेदन 1400 करीब की जांच प्रक्रिया पूरी किया गया। सकलडीहा विधानसभा में कुल 332999 मतदाता है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख 79 हजार 316 है। वही महिला मतदाताओं की संख्या 153677 है। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2130 है। पहली बार 18 से 19 वर्ष के मतदाता 3836 है।
विधानसभा में कुल 389 बूथ और 195 गांव सम्मलित है इसके अलावा नवम्बर से अबतक कुल 1400 करीब ऑनलाइन मतदाताओं द्वारा आवेदन किया गया था। जिसकी जांच प्रक्रिया सोमवार को पूरा किया गया। वही 2530 सर्विस मतदाताओं द्वारा आवेदन करने पर प्रारूप-12 के तहत पोस्टल वैलेट दिया जायेगा। इस बाबत चुनाव कार्यालय प्रभारी चन्द्रभूषण ने बताया कि ऑनलाइन प्राप्त सभी मतदाता आवेदन की सत्यपान की प्रक्रिया को पूरा किया गया। इस मौके पर अमरेन्द्र श्रीवास्तव, सतीश, तेरसू, सुभाष पांडेय, राजेश पासवान सहित अन्य निर्वाचन कर्मी मौजूद रहे।