नोडल अफसर ने कलेक्ट्रेट में जिले के अधिकारियों संग की बैठक
Young Writer, चंदौली। प्रमुख सचिव समाज कल्याण व जनपद के नोडल अधिकारी डा.हरिओम बुधवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों संग कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा माह अगस्त में की गई समीक्षा बैठक के कार्यवृत्ति व निर्देशों के अनुपालन की स्थिति को देखा गया। कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस मौके पर सेवायोजन अधिकारी एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर उनको स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत प्रथम किस्त एवं द्वितीय का लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों को ऋण वितरण की स्थिति संतोषजनक नहीं रहने पर निर्देशित किया। कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आवास निर्माण कार्य को तेजी से गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग व देखभाल करते हुए उनको कुपोषण से बाहर लाने की कार्यवाही किया जाय। कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने की स्थिति अत्यंत असंतोषजनक है। उन्होंने विशेष प्रयास कराते हुए तेज गति से गोल्डन कार्ड बनवाये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। वृद्धावस्था, निराश्रित, विधवा एवं दिव्यांगजन के शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को पेंशन योजना से लाभान्वित कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निर्माणाधीन ड्रग वेयरहाउस भोगवारा का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक समय-सीमा अंतर्गत कराने के निर्देश संबंधित कार्यदाई एजेंसी को दिए। साथ ही हुनरमंदो को बैंकों से रोजगार हेतु ऋण सहूलियतपूर्वक उपलब्ध कराने कि कार्यवाही किया जाय। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए परियोजना निदेशक (पीडी डीआरडीए) को निर्देशित किया कि सभी आवास गुणवत्तापूर्ण ढंग से तैयार हो इसका औचक निरीक्षण कर जांच भी किया जाय। उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष आवासों का निर्माण अविलंब कराने के निर्देश दिए। कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत निर्धारित मानकों के सापेक्ष समस्त परिषदीय विद्यालयों को संतृप्त करा लिया जाए। नीति आयोग के सभी इंडिकेटर्स पर बेहतर कार्य किये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया। अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि रोजगार सृजन हेतु आवेदन पत्रों को बैंकर्स द्वारा जांचोपरांत ऋण सहूलियतपूर्वक उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई जाय। बैठक समाप्ति के तत्पश्चात प्रमुख सचिव एवं जिलाधिकारी द्वारा पराली प्रबंधन हेतु जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, एडीएम उमेश मिश्रा उपस्थित रहे।
इनसेट—
छोटे-मोटे काम व कमियों को करें पूरा
चंदौली। प्रमुख सचिव समाज कल्याण डा.हरिओम द्वारा अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद के सुभाष पार्क स्थित पुनर्गठन पेयजल योजना फेज-2 के नव निर्मित ओवरहेड टैंक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्यदाई संस्था गंगा प्रदुषण के सहायक अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि परियोजना में जो भी छोटे-मोटे कार्य या कमियां हों उनको दुरुस्त कराकर अविलम्ब हैंडओवर करा दिया जाय। उन्होंने अंतिम छोर पर बसे घरों जलापूर्ति का प्रेशर चेक कराने के भी निर्देश दिए, ताकि लोगों को पर्याप्त पानी की सप्लाई सुनिश्चित हो सके।
इनसेट—
वृद्धाश्रम पहुंचे प्रमुख सचिव
चंदौली। प्रमुख सचिव समाज कल्याण व जनपद के नोडल अधिकारी डा. हरिओम की अध्यक्षता में प्रभारी मंत्री द्वारा सदर विकास खण्ड के आवसीय वृद्ध आश्रम का निरीक्षण किया गया। प्रमुख सचिव ने निरीक्षण कर वृद्धजनों से भोजन, दवा सहित अन्य दिनचर्या से संबंधित जानकारी ली। मौके पर किचन का भ्रमण कर खाद्य सामग्रियों का गुणवत्ता परखी। साथ ही वृद्धजनों से भोजन की क्वालिटी की जानकारी ली। इस अवसर पर प्रमुख सचिव एवं जिलाधिकारी द्वारा वृद्धजनों को जाड़े के मौसम को देखते हुए स्वेटर, टोपी, इनर व मोजे आदि एवं फल का वितरण किया गया। कहा कि सभी वृद्धजनों का समय-समय पर हेल्थ चेक अप सुनिश्चित किया जाए। वृद्ध आश्रम का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए।