Young Writer, सकलडीहा। जिलानिर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह की निर्देश के बावजूद अति संवेदनशील बूथों पर दुर्व्यवस्था का अम्बार लगा हुआ है। रविवार को बीडीओ अरूण पांडेय और एडीओ पंचायत बजरंगी पंाडेय ने क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान रनिंग वॉटर और मार्ग की खराब हालत देख सचिवों के प्रति नाराजगी जताया। चेताया कि दो तीन के अंदर व्यवस्था दुरूस्थ नही हुआ तो सम्बन्धित सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के चार दर्जन बूथ अतिसंवेदन और संवेदनशील है। जिसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह द्वारा हर स्तर पर बूथों की व्यवस्था दुरूस्थ रखने का निर्देश दिया है। इस क्रम में रविवार को बीडीओ सकलडीहा अरूण कुमार पांडेय और एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय विकास खंड के रेवसा धूस और तेनुवट और तेन्दुई बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान रेवसा प्राथमिक और जूनियर विद्यालय में रनिंग वॉटर की व्यवस्था दुरूस्थ नही होने पर सचिव और शिक्षकों के खिलाफ नाराजगी जताया। इसके अलावा तेन्दुईपुर की पीछे की मार्ग खराब होने पर नाराजगी जताया। चेताया कि दो दिनों के अंदर व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो सम्बन्धित के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट भेजा जायेगा। अंत में सहायक पंचायतों को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट वॉटसअप के माध्यम से ग्रुप में अवगत कराने को बताया। अंत में बूथों पर बूथ संख्या और अधिकारियों के नाम लिखवाने का निर्देश दिया। इस बाबत बीडीओ अरूण पांडेय ने बताया कि बूथों की व्यवस्था में कमी होने पर सम्बन्धित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, शिक्षक फाफा साहब भारती सहित अन्य शिक्षक और ब्लॉक के सचिव मौजूद रहे।