डीएम बोले, अनुचित साधन के प्रयोग की शिकायत पर कठोर कार्यवाही
Young Writer, चंदौली। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही है। जनपद में बोर्ड परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली के सभागार में बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने सेक्टर, जोनल, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार समस्त तैयारियां तत्काल पूर्ण करा लिया जाए।
कहा कि समस्त परीक्षा केंद्रों के सभी कक्षों में सीसीटीवी व वॉइस रिकॉर्डर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे। समस्त परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं यथा शुद्ध पेयजल, पंखे, प्रकाश, शौचालय व साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था रहे। कहा कि समस्त परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा हेतु केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट की त्रिस्तरीय व्यवस्था रहेगी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ड्यूटी में लगे किसी भी अधिकारी, केंद्र व्यस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं अन्य संबंधित अधिकारियों कक्ष निरीक्षक के पास एंड्रायड मोबाइल फोन नहीं रहेगा। निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों के आसपास की फोटो स्टेट मशीनों आदि की दुकानें बंद रहेगी। कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा को शुचिता पूर्ण एवं नकल विहीन कराने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक एव स्टेटिक मजिस्ट्रेट की है। किसी भी दशा में अनुचित साधन का प्रयोग न हो तथा परीक्षाएं प्रत्येक दशा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो यह हम सभी की जिम्मेदारी है। यूपी बोर्ड की परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। प्रथम पाली प्रात आठ बजे से 11ः15 बजे तक, द्वितीय पाली में अपराह्न दो बजे से 05ः15 बजे तक संपन्न होगी।
इनसेट—
94 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
चंदौली। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा में लगे सभी संबंधित अधिकारीगण केन्द्रों पर समय से पहुंच कर समय से बाेर्ड परीक्षा कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रश्न पत्र एवं कापियां समय से परीक्षा केंद्र पर पहुँचना सुनिश्चित हो। जनपद में कुल 59721 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिसमें हाई स्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या 32558 एवं इण्टर मीडिएट में 27163 है। जनपद में कुछ 94 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा को शुचिता पूर्ण एवं नकल विहीन वह शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु पांच जोनल व 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके साथ ही आकस्मिक निरीक्षण के लिए सचल दल व उड़न दस्ते भी गठित किये गए हैं।