34.1 C
Chandauli
Wednesday, July 9, 2025

Buy now

बोर्ड परीक्षाः विद्यार्थियों की मदद करेगी प्रवक्ताओं की टीम

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एक नई पहल की है। नए शासनादेश के तहत डीआईओएस ने जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जिले स्तर पर महत्वपूर्ण विषयों के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का पूल बनाया है। इसमें मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु छात्र-छात्राओं को विषय विशेषज्ञों से सीधे सहयोग लेने का शिक्षकों का नंबर सार्वजनिक किया है।

इस बाबत पुल में शामिल शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान प्रतिदिन सुबह 10 से शाम पांच बजे तक वाट्सएप नंबर के माध्यम अथवा दिए गए मोबाइल नंबर के माध्यम से संबंधित विषयों में आने वाली समस्याओं के समाधान करने की पहल करेंगे, ताकि बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में विद्यार्थियों को सहयोग व साथ मिले। उन्होंने चंदौली मुख्यालय स्तर के लिए ओमप्रकाश पांडेय को गणित प्रवक्ता मोबाइल नंबर-9161042281, राधेश्याम सिंह को जीव विज्ञान प्रवक्ता मोबाइल नंबर 9452822416, दिनेश चन्द्र को भौतिक विज्ञान प्रवक्ता मोबाइल नंबर-9756305944, डा.विपिन बिहारी सिंह अंग्रेजी प्रवक्ता मोबाइल नंबर-9415374783 को विषय विशेषज्ञ नामित किया गया है। इसी तरह चकिया तहसील स्तर के लिए अविचरल प्रताप सिंह को अंग्रेजी प्रवक्ता मोबाइल नंबर-7355215295, सुगंधा शर्मा को भौतिक विज्ञान प्रवक्ता मोबाइल नंबर-7607004177, नागेन्द्र शर्मा को संस्कृत प्रवक्ता 9415871027, अरविन्द त्रिपाठी को रसायन विज्ञान प्रवक्ता मोबाइन नंबर-9450297904 नामित किया है। इसी तरह सकलडीहा तहसील स्तर के लिए शशांक शेखर को भौतिक विज्ञान प्रवक्ता मोबाइल नंबर-7052409567, अमित कुमार गुप्ता को रसायन विज्ञान प्रवक्ता मोबाइल नंबर-7905216390 व दिलीप सोनकर को मनोविज्ञान प्रवक्ता मोबाइल नंबर-8081544234 विषय विशेषज्ञ नामित किया गया है। इसी तहर मुगलसराय तहसील स्तर के लिए राजीव कुमार मिश्रा को भौतिक विज्ञान मोबाइल नंबर 9838634830, डा. दिनेश कुमार को प्रवक्ता हिन्दी मोबाइल नंबर-9450248130, व्यास प्रसाद को भौतिक विज्ञान प्रवक्ता मोबाइल नंबर-9450591677, प्रद्युम्न गुप्ता को गणित प्रवक्ता 9452999630, प्रदीप कुमार को भौतिक विज्ञान प्रवक्ता मोबाइल नंबर-9807516510 विषय विशेषज्ञ नामित किया गया है। इसी तरह नौगढ़ के लिए योगेश प्रताप को जीव विज्ञान प्रवक्ता मोबाइल नंबर-9838544133, विजय कुमार पाठक को अंग्रेजी मोबाइल नंबर-7275580343, कृष्ण प्रताप वर्मा को उर्दू मोबाइल नंबर-7905399650 व प्रदीप कुमार शुक्ला को संस्कृत मोबाइल नंबर-8429148709 विषय विशेषज्ञ नामित किया गया है। जो बच्चों की परीक्षा की तैयारियों में सहयोग करेंगे और उनकी शंकाओं का समाधान करना सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights