जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में किया टीकाकरण का शुभारंभ
Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को सदर अस्पताल पर बुधवार को फीता काटकर मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान का आगाज किया। इसके बाद 13 अप्रैल तक जनपद में चलने वाले विशेष अभियान के तहत बच्चों व महिलाओं को वैक्सीन लगाई गयी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अभी भी छह हजार बच्चे व दो हजार गर्भवती महिलाओं को टीका नहीं लग पाया है। विशेष अभियान के तहत छूटे हुए बच्चों व महिलाओं को चिह्नित कर टीकाकरण कराया जाएगा। जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी बच्चा अथवा महिला टीकाकरण से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि चंदौली अतिपिछड़ा जिला है। यहां स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इस कार्य में ग्राम प्रधान, आशा व एएनएम का सहयोग लिया जा रहा है। बताया कि टीकाकरण के मामले में जिले की स्थिति बेहतर है जिसमें और सुधार हो रहा है। उन्होंने अस्पताल में बच्चों के टीकाकरण का जायजा भी लिया। बच्चों का टीकाकरण कराने आए लोगों से बातचीत कर जानकारी ली। सीएमओ व चिकित्सकों को शासन की मंशा के अनुरूप काम करने के लिए निर्देशित किया। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए सभी जी-जान से जुट जाएं। कोई भी बच्चा अथवा महिला टीकाकरण से वंचित नहीं रहनी चाहिए। इस दौरान सीएमओ डा. वाईके राय समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।