13 जनवरी तक प्रधानाचार्य दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
Young Writer, चंदौली। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया है। बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के साथ ही छात्र आवंटन की प्रक्रिया आनलाइन माध्यम से पूरी की जा चुकी है। बोर्ड की ओर से निर्धारित सूची विभागीय वाट्सएप ग्रुप में भेज दी गयी है। साथ ही परीक्षा केंद्रों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा है। ऐसे में केंद्र निर्धारित में त्रुटि व आपत्तियों को प्रधानाचार्य व प्रबंधकों द्वारा 13 जनवरी तक दर्ज कराया जा सकता है। इसके लिए उनहें अपना आवेदन पत्र विभागीय ई-मेल आईडी पर भेजना होगा
यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र निर्धारण संबंधित दावे व आपत्तियां 13 जनवरी को शाम पांच बजे तक ईमेल के जरिए प्राप्त की जाएंगी। साथ ही उसी समयावधि में उसकी हार्डकापी भी कार्यालय में जमा करनी होगी। विलम्ब होने की दशा में किसी भी प्रकार की आपत्ति व दावे पर माध्यमिक शिक्षा विभाग किसी तरह का कोई विचार नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष-2022 में होने वाले हाईस्कूली व इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्र निर्धारण व छात्र आवंटन की प्रक्रिया आनलाइन माध्यम से माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पूरी तरह परीक्षा केंद्रों की सूची को विभागीय वाट्सएप ग्रुप में भेज दिया था, जिसकी प्रतियां कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा है। जनपद के सभी प्रधानाचार्य व प्रबंधक सूची का अवलोकन कर लें। यदि उन्हें परीक्षा केंद्र निर्धारण में किसी तरह की त्रुटि या आपत्ति हो तो उसे अपना आवेदन के जरिए दर्ज करा सकते हैं। अमूमन स्कूलों की शिकायत होती है कि उनका परीक्षा केंद्र विद्यालय से काफी दूर है जिस कारण बच्चों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी असुविधा होगी। इसी तरह के कई ऐसी आपत्यिां होती हैं जिन्हें माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से संज्ञान लेकर उस पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए परीक्षा केंद्रों में बदलावा किया जाता है‚ लेकिन इसके लिए समयावधि 13 जनवरी 2022‚ शाम 05:00 बजे निर्धारित की गयी है और इसी बीच चंदौली जनपद में संचालित हाईस्कूल इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य व प्रबंधक अपना शिकायती आवेदन पत्र ईमेल आईडी-rmsa.chandauli@gmail.com पर भेज सकते हैं।