Young Writer, नौगढ़। ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का गुरुवार को ब्लाक संसाधन केंद्र सभागार में आयोजन हुआ। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सूड्डू ने कहा कि स्कूल किसी भी गांव का हृदय होता है। जिसे संजाने व संवारने का काम ग्राम प्रधानों का है। शिक्षा हम सभी की बुनियादी जरूरत है। जिसकी समुचित देखरेख व नियमानुसार कार्यान्वयन होता रहे इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है।
बताया कि सभी को शिक्षित किए जाने के लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील है। जिसके लिए गांव-गांव स्कूलों की स्थापना कर शिक्षकों की नियुक्ति शुद्ध पेयजल की सुविधा मिड-डे-मील विद्यालय की चाहर दीवारी, खेलकूद परिसर आदि सुविधा मुहैया करा करके सकुशल संचालन की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधि, अभिभावक, शिक्षक संघ अध्यक्ष व सचिव की तय की गयी है। खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों का संचालन समुचित ढंग से कराए जाने की पहल जारी है, जहां पर भी कोई समस्या संज्ञान में आए तत्काल अवगत कराया जाना चाहिए। जिसके निराकरण का हर संभव प्रयास किया जाएगा।कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य है। जिन्हें सजाने संवारने व निखार लाने की जिम्मेदारी के साथ ही स्वच्छ स्कूल सुंदर स्कूल के स्लोगन को चरितार्थ किया जाना चाहिए। संचालन सत्यनारायण यादव ने किया।