Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव-2022 की कड़ी में गुरुवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन सारी तैयारी पूर्ण कर ली है। बुधवार को सुरक्षा के मद्देनजर नामांकन स्थल पर बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावक ही कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर प्रवेश कर पाएंगे। चारों विधानसभा के लिए अलग-अलग निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

जनपद के चार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नामांकन के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायालय समेत चार अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में सिर्फ प्रत्याशी और उनके प्रस्तावकों को ही अंदर जाने की अनुमति होगी। कलेक्ट्रेट गेट पर ही प्रत्याशी व प्रस्तावकों का सेनेटाइज किया जाएगा, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे। नामांकन कक्ष के अंदर व परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक चलेगी। चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों को पर्चा निःशुल्क मिलेगा। एक प्रत्याशी अधिकतम चार सेट में पर्चा दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए लिए चालान राशि बैंक में जमा करानी अनिवार्य होगी। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशियों को 10 हजार व अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों को पांच हजार जमानत राशि जमा करनी होगी। इस बाबत उपजिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि चारों विधानसभा का नामांकन अलग-अलग कक्षों में होगा। प्रत्याशी के अलावा प्रस्तावक को ही इंट्री दी जाएगी। कोविड गाइडलाइन का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है।
इनसेट—-
प्रत्याशियों को खुलवाना होगा नया बैंक खाता
चंदौली। विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों को चुनाव संबंधित खर्चों के संचालन के लिए नया बैंक खाता खुलवाना होगा। इसी खाते से चुनाव खर्च संबंधी लेन-देन कर सकेंगे। जिला प्रशासन प्रत्याशियों के इन खातों पर नजर रखेगा। इस बार विधानसभा चनाव में प्रत्याशियों को 40 लाख तक खर्च करने की छूट दी गई है।