Young Writer, सकलडीहा। शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर महकमा लगातार कवायद में जुटी है। इस क्रम में शनिवार को सीओ अनिरूद्ध सिंह धीना थाना पहंुचकर थाने का मुआयना किया। इस दौरान संवेदनशील बूथ का जायजा लिया। साथ ही पाबंद किए गए लोगों के बारे में जानकारी लिया। अंत में थाने की साफ-सफाई व मालखाने की रखरखाव के बारे में जानकारी लिया। सीओ अनिरूद्ध सिंह क्षेत्र में भ्रमण कर लगातार शांति व्यवस्था के तहत लोगों को अपील कर रहे है।


इस क्रम में सीओ ने धीना और बलुआ थाने पहुंचकर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी लिया। इसके साथ ही धीना में साफ-सफाई के साथ शस्त्रों का निरीक्षण किया। मालखाने में रखरखाव नहीं होने पर नाराजगी जताया। वही थाने के सफाई कर्मी हो सहयोग का भरोसा दिया। अंत में बलुआ थाने पहुंचकर घाट पर लगने वाली अमास्या स्नान के बारे में जानकारी लिया। चेताया कि हर हाल में वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जाय। पाबंद लोगों द्वारा पुनरू विवाद करने पर पाबंद की राशी की रिकवरी कराने का निर्देश दिया। अंत में थाना प्रभारियों को बेहतर साफ सफाई के साथ फरियादियों की समस्या समय से दूर करने का निर्देश दिया। इस मौके पर धीना प्रभारी अजीत सिंह, एसओ बलुआ मिथिलेश तिवारी, गंगा सेवा समिति अध्यक्ष दीपक जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
तीन वांरटी को पुलिस ने भेजा जेल
सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धारा में वांछित तीन वारंटी को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये तीनों आरोपी एक मामले में वांछित थे।
