शिक्षक संगठनों की शिकायत पर बीएसए ने किया निलंबित
Young Writer, इलिया। आगणन प्रपत्र जमा करते समय शिक्षकों से 150 रुपये की धनराशि लेना बीआरसी शहाबगंज पर तैनात परिचारक विनोद कुमार को महंगा पड़ा। शिक्षक संगठनों की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी को बीते 25 जनवरी को दिए गए शिकायती प्रार्थना-पत्र को बेसिक शिक्षा विभाग ने संज्ञान में लिया और प्रकरण की जांच की। जांचोंपरांत इस कृत्य में लिप्त विनोद कुमार को कई मामलों में प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है। उक्त आशय का पत्र जारी करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने विनोद कुमार को निलंबन अवधि तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है।

बीआरसी शहाबगंज पर तैनात विनोद कुमार द्वारा शिक्षकों से आयकर आगणन प्रपत्र के साथ 150 3पये की राशि ली गयी, जिसका कोई भी विभागीय प्रावधान नहीं है। इसके अलावा शिक्षकों के प्रति उनका कार्य व्यवहार अच्छा नहीं पाया गया। वहीं कर्मचारी आचरण सेवा नियमों का भी वह उल्लंघन करते हुए पाए गए। इसके साथ ही विभागीय आदेशों व निर्देशों की अवहेलना के भी दोषी पाए गए। शिक्षक संगठनों की ओर से दिए गए शिकायती प्रार्थना-पत्र देकर यह पूछा गया कि बीआरसी शहाबगंज के कार्यालय सहायकों द्वारा आयकर आगणन प्रपत्र के साथ 150 रुपये लिए जा रहे हैं। शिक्षक संगठन यह जानना चाहते हैं कि उक्त धनराशि किस कार्य के लिए ली जा रही है। इस प्रकरण की जांच में इसकी पुष्टि होते ही तत्काल प्रभाव से बीएसए ने परिचारक विनोद कुमार को निलंबित कर बीएसए कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया। निलंबन के दौरान इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि आधा वेतन दिया जाएगा। उक्त प्रकरण की जांच का जिम्मा खंड शिक्षा अधिकारी डीडीयू नगर नागेंद्र सरोज को सौंपते हुए जांच अधिकारी नामित किया है, जो पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट बीएसए को सौपेंगे।