32.7 C
Chandauli
Saturday, April 19, 2025

Buy now

शिक्षक हुए गायब तो हेडमास्टर व बीईओ पर भी होगी कार्यवाही

- Advertisement -

संपूर्ण समाधान दिवस में पड़े 85 प्रार्थना पत्र 5 का निस्तारण
डीएम ने डीपीओ का एक दिन का वेतन रोका

Young Writer, चकिया। तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गयाद्य जिसमें विभिन्न मामलों के 85 प्रार्थना पत्र पड़े जिनमें से पांच प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गयाद्य जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी के मौजूद नहीं रहने पर जिलाधिकारी ने उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही उनका एक 1दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
संपूर्ण समाधान दिवस में लठौरा गांव निवासी किसान हृदय नारायण सिंह ने आराजी नंबर 117 नवीन परती में ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने, ग्रामसभा गरला निवासी राकेश कुमार ने ग्राम पंचायत अधिकारी देवेंद्र भारती पर फर्जी तरीके से गौशाला के लिए आवंटित धन की निकासी निकिता इंटरप्राइजेज में करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया। जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल मामले में जांच करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों में फर्जी हस्ताक्षर करने वाले शिक्षक अपनी कार्यप्रणाली सुधार ले अन्यथा उनके और हेड मास्टर के अलावा संबंधित बीईओ पर भी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी अपने कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन करेंद्य उन्होने आईजीआरएस के मामलों का त्वरित निस्तारण करने, शासन के निर्देशों के क्रम में ऑफिस में साफ-सफाई पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जनसुनवाई के मामलों का निस्तारण गुणवत्ता परक करने, कार्यालयों में मूवमेंट रजिस्टर बनाने, अधूरे ग्राम सचिवालय और पंचायत भवनों का निर्माण जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी के एक मामले में जिलाधिकारी ने डाकखाने के पोस्टल बैंकिक के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का डिमास्ट्रेशन कराने के साथ ही महादेवपुर कला गांव निवासी लाभार्थी वृद्ध सदाफल का अकाउंट खुलवाया। संपूर्ण समाधान दिवस में प्रेम प्रकाश मीणा, सीएमओ वाईके राय, डीएफओ दिनेश सिंह, तहसीलदार आलोक कुमार, एएसपी सुखराम भारती, सर्वेश चंद्र सिंहा, एसडीओ विद्युत अनिल सिंह, खंड विकास अधिकारी रविंद्र प्रताप यादव मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

<p><strong>You cannot copy content of this page</strong></p>
Verified by MonsterInsights