Young Writer, चंदौली। ‘सिंघम’ यानी सिंह जैसे शौर्य और वीरता को धारण करने वाले एसटीएफ के डिप्टी एसपी शैलेश प्रताप सिंह गणतंत्र दिवस पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अपने बेहतर फिल्ड आपरेशनल कार्यों के लिए सम्मानित होंगे। इस आशय का पत्र उन्हें एडीजी एसटीएफ के माध्यम से प्राप्त हुआ है। इसकी जानकारी मिलते है ही उनके पैतृक कटसिला समेत पूरा चंदौली जनपद एक बार फिर गौरवान्वित हो उठा है। इसके पूर्व भी एसटीएफ वाराणसी फिल्ड यूनिट में अपनी सेवाएं दे रहे डिप्टी एसपी को वीरता और अदम्य साहस के लिए कई पुरस्कार पहले ही मिल चुके हैं।

पुलिस महानिदेशक से जारी पत्र में एडीजी एसटीएफ को प्रेषित पत्र में उन 11 जाबांज पुलिस अफसरों के नाम के संग्लन की सूचना भेजी गयी है जिन्हें पुलिस महानिदेशक द्वारा गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले जाबाज पुलिस अफसरों में जनपद चंदौली के कटसिला गांव निवासी शैलेश प्रताप सिंह का नाम शामिल है जो वर्तमान वाराणसी फील्ड यूनिट से जुड़े हैं। उन्हें गणतंत्र दिवस पर सिल्वर मेडल पदक देकर डीजीपी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उनके पदक मिलने की सूचना पर कटसिला में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ही उत्सव जैसा माहौल रहा। आसपास के लोगों ने डिप्टी एसपी शैलेंद्र प्रताप सिंह के परिजनों का मुंह मीठा कर खुशियां साझा की। शैलेश प्रताप सिंह चंदौली जनपद के उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जो पुलिस महकमे को ज्वाइन कर अपनी सेवाएं देने का जज्बा अपने अंदर पाले हुए हैं।