नवीन मंडी में पूरे दिन चली मतगणना संबंधित तैयारियां
Young Writer, चंदौली। नवीन मंडी स्थल पर होने वाले मतगणना को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। मतगणना के दौरान स्थल पर संचार कक्ष स्थापित करते हुए एसटीडी युक्त फोन के अलावा फैक्स, कम्प्यूटर, प्रिंटर व इंटरनेट की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। वहीं साफ-सफाई के साथ ही अन्य पेयजल, बिजली आदि की व्यवस्थाएं रहेगी। इसको लेकर मंगलवार को पूरे दिन तैयारी होती रही। डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे व एडीओ पंचायत सदर ब्रजेश सिंह की मौजूदगी में दर्जन भर सफाई कर्मियों को लगाकर पूरे दिन नवीन मंडी परिसर की साफ-सफाई करायी गई।
वहीं आयोग के निर्देशानुसार संचार कक्ष स्थापित करते हुए मेज, कुर्सी, एसटीडी युक्त फोन, फैक्स, कम्प्यूटर, प्रिंटर व इंटरनेट की सुविधाएं उपलब्ध कराने में कर्मी लगे रहे। मतगणना केंद्रों पर व्यापक भीड़ को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था रहेगी। वहीं मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है। मतगणना स्थल पर सिर्फ पास वाले लोग ही प्रवेश कर पायेंगे। मतगणना हाल में केवल मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा माइक्रो आब्जर्वर प्रवेश करेंगे। इनके अलावा निर्वाचन आयोग से प्राधिकृत व्यक्ति निर्वाचन के लिए लगाये गये लोक सेवक कर्मचारी, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी, चुनाव एजेंट और मतगणना अभिकर्ता ही मतगणना स्थल पर प्रवेश कर पायेंगे। वहीं मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा।
