जिलाधिकारी ने 38 शस्त्र लाइसेंस को किया निलंबित
Young Writer, चंदौली। जनपद में आपराधिक मुकदमे वाले 38 व्यक्तियों के शस्त्र का लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। उक्त कार्यवाही जिलाधिकारी संजीव सिंह ने विधानसभा चुनाव के ठीक पहले किया। इसके साथ ही उन्होंने कार्यवाही चाबुक ऐसे लोगों पर भी चलाया जिसके पास दो से अधिक लाइसेंस थे। ऐसे लाइसेंसधारियों के तीसरे लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है।
जिलाधिकारी की इस कार्यवाही की जद में कई राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं, जिसमें सपा के सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव का नाम है। इसके अलावा भाजपा के दिग्गज नेता राणा प्रताप सिंह के साथ भाजपा के ही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, भाजपा के पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान, मुगलसराय के पूर्व चेयरमैन मुसाफिर सिंह चौहान, स्वामी शरण सिंह यादव, अरुण जायसवाल, मंजूर आलम व दीपक सिंह का नाम शामिल है, जिनके एक शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही जिला प्रशासन कर चुका है। इसके अलावा लाइसेंसी असलहा रखने वाले 38 लोगों पर विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमा दर्ज है। ऐसे लोगों पर सख्ती करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके लाइसेंस को निलंबित कर दिया है। अब सुनवाई के दौरान संतोषजनक उत्तर मिलने के बाद ही शस्त्र लाइसेंस बहाल होगा, अन्यथा उनके लाइसेंस को निरस्त कर दिया जाएगा। चंदौली के जिला मजिस्ट्रेट संजीव सिंह ने केदार सिंह, दिलीप सिंह, अमरीश सिंह, मृत्यूजय सिंह, नरेश कुमार, प्रमोद कुमार पाठक, रामअधार यादव, जय कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायन सिंह, आलोक कुमार सिंह, संजीत कुमार वर्मा, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, शिवनारायन सिंह, परवेज खान, प्रमोद कुमार सिंह, विद्यावती शुक्ला, संतोष कुमार, प्रभुनारायण जायसवाल, संजीव कुमार सिंह, पंकज कुमार राय, संजीव कुमार सिंह, श्याम सुंदर तुलस्यान, रामदुलारे सिंह, बृजेश, राधेश्याम, गुंजन तिवारी, उमेश कुमार यादव, शेख मुहम्मद हकीम, छविनाथ यादव, बैजूद्दीन, आसीफ खां, मोहन लाल यादव, अरसद अली, राधेश्याम सिंह, शेरु उर्प शमशेर सिंह, अशोक सिंह का नाम शामिल है।