20.2 C
Chandauli
Friday, October 17, 2025

Buy now

समाधान दिवसः डीएम ने आमजन की सुनी फरियाद‚ 11 मामले सुलझाए

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सकलडीहा तहसील में जनता की समस्याएं सुनी और त्वरित निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारी  को आदेशित किया। 
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 103 मामले आए जिसमें से 11 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। दो प्रकरण में टीम गठित कर मौके पर त्वरित निस्तारण हेतु भेजा गया। शेष प्रार्थना पत्रों पर संबंधित विभाग के अधिकारी ने को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने वरासत के प्रकरणों में शिथिलता नहीं बरतने के निर्देश दिए। कहा कि तय समय में विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित हो। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ईशा दुहन ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप कार्य करें, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी समस्या को त्वरित निदान करने की कोशिश करें, उसमे कत्तई हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा लोगों को जानकारी दी गई। कहा कि प्रत्येक तहसील दिवस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर शासन के साथ मिलकर लोगों जागरूक कर उनको प्रशिक्षण दिया जायेगा। लोग जानकारी के अभाव में उनको उनका हक नहीं मिल पता। डीएम ने कहा की जनपद में आयोजित 11 फरवरी को मेगा राष्ट्रीय लोक अदालत तक अधिक से अधिक उन वादों को चिन्हित कर ले जिनका निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किया जा सके साथ ही लोग शासन की योजनाओं का उपभोग कर सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.वाईके राय आदि उपस्थित रहे। 

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights