Young Writer, चंदौली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 गतिमान है, जिसे देखते हुए निर्वाचन संबंधित कामकाज व दायित्वों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तहसीलदार न्यायिक विकास धर दूबे को अपने कार्यों के साथ-साथ सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के दायित्वों के निवर्हन हेतु अधिकृत किया जाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि तहसीलदार न्यायिक विकास धर दुबे 10 फरवरी को नामांकन से मतगणना तक निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों व प्रक्रियाओं को अपनी देख-रेख में सकुशल सम्पादित कराएंगे। विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश एवं भारत निर्वाचन आयोग को समय से प्रेषण, निविदाओं, सामग्रियों की समय से आपूर्ति, निर्वाचन कार्य पर हुए व्यय का भुगतान आदि सभी व्यवस्थाओं के प्रभारी भी हांेगे। निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त पत्रावलियां इनके हस्ताक्षर के पश्चात उपजिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी। उक्त आदेश को डीएम ने तत्काल प्रभाव से प्रभावी किया है।